निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 14 पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ होगी FIR

0
173

सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक डॉ आनंद भारद्वाज बोले, निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

पौड़ी गढ़वाल (संवाददाता-कुलदीप बिष्ट): मंडल मुख्यालय पौड़ी में आज 2022 विधानसभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में कुल 705 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों ने सैद्धांतिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस दौरान विधानसभा निर्वाचन के सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने कहा कि 14 जनवरी को अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारियों में से कुछ पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है कहा कि आज कुल 14 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं।

paudii

इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि 16 व 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें। अन्यथा की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अनुसार संबंधित के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

YOU MAY ALSO LIKE