हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने स्टेडियम के बादर पत्रकारों से बातचीत की।
Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 में रविवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान को श्रीलंका ने 23 रन से हराया है। हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने स्टेडियम के बाहर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे.
Asia Cup 2022 : हार के बाद PCB चीफ रमीज राजा भारतीय पत्रकार से करने लगे बदसलूकी
Read More:- https://t.co/37C352Ciy1#ASIACUP2022 #cricketnews #SportsNews #pakistani #ramizrajavideo pic.twitter.com/1ZfOSTew8u
— Devbhoomi News (@devbhoomi_news) September 12, 2022
Asia Cup 2022
आपको बता दें कि जब भारतीय पत्रकार ने उनसे सवाल किया और कहा कि आवाम काफी नाखुश है. जिसपर रमीज राजा गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा कि आप इंडिया से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी और इसके बाद उन्होंने कहा कि आप इस तरह से नहीं पूछ सकते।
वहीं ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस रवैये को लेकर उनकी निंदा कर रहे हैं।
इस वीडियो के बाद लोगों के तरह तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के खेल में 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
ये भी पढे़ं : Road Safety World Series: देहरादून में India Legends के मैच देखने के लिए टिकट तीन से चार गुना महंगे