/ Sep 16, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
APOLLO TYRES INDIA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का नया आधिकारिक जर्सी प्रायोजर घोषित किया है। यह समझौता 2025 से 2027 तक लागू रहेगा और इस दौरान लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे। अपोलो टायर्स का यह अनुबंध ड्रीम11 के प्रायोजन समाप्त होने के बाद हुआ, जो भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के कारण प्रभावित हुआ था।
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को जर्सी प्रायोजन के लिए बोली आमंत्रित की थी, जिसमें गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू से जुड़े ब्रांड्स को शामिल नहीं किया गया। अपोलो टायर्स ने कैनवा और जेके टायर्स जैसे अन्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए यह अधिकार हासिल किया। कंपनी प्रति मैच बीसीसीआई को 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, जो ड्रीम11 के पिछले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से अधिक है। इस साझेदारी से अपोलो टायर्स को वैश्विक दृश्यता मिलेगी, खासकर भारत के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर के बीच।
वर्तमान में चल रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना जर्सी प्रायोजक के खेल रही है, जो दुबई और अबू धाबी में हो रहा है। ड्रीम11 का तीन साल का 358 करोड़ रुपये का अनुबंध नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के कारण रद्द कर दिया गया था, जिससे बीसीसीआई को तत्काल नया प्रायोजक खोजने की आवश्यकता थी। अपोलो टायर्स पहले से ही फुटबॉल जैसे अन्य खेलों में प्रायोजक है और अब क्रिकेट में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। यह नई साझेदारी न केवल ब्रांड की पहचान बढ़ाएगी बल्कि भारतीय क्रिकेट के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी अपोलो टायर्स को मजबूती प्रदान करेगी।
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया नया टेंडर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.