अपनी ही सरकार से क्यों रुठे हैं ये बीजेपी सांसद, मोदी सरकार पर बोला हमला

0
202

दिल्ली, ब्यूरो:  किसान आंदोलन के वक्त से अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से सरकार को अपने सवालों में घेर लिया है। शनिवार को एक ट्वीट कर वरुण गांधी ने राजनीति में हलतल मचा दी है। बेरोजगारी के मुद्दे पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को लपेटे में ले लिया है।

सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश और निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। वरुण गांधी ने आगे लिखा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है’। वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में आंकड़े भी पोस्ट किए हैं।  Capture 53

बता दें कि इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी ने कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने का काम किया है। फिर चाहे किसान आंदोलन हो या फिर गन्ना मूल्य बढ़ोतरी हो, ऐसे कई मुद्दों पर सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को अक्सर लपेटे में लेते हुए नजर आए हैं। और बीते कुछ दिनों से वरुण गांधी लगातार कुछ ऐसे ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें सरकार के खिलाफ उनकी नाराजगी सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले भी वरुण गांधी ने राश्नकॉर्ड को लेकर एक ऐसा ही ट्वीट किया था जिसमें उन्होने लिखा था कि ‘चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र ? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी। चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी ? शायद अगले चुनावों में..!’

3