/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ANEMONE DANIEL DAY LEWIS: तीन बार के ऑस्कर विजेता और दिग्गज अभिनेता डेनियल डे-लुईस सात साल के अंतराल के बाद अभिनय में वापसी कर रहें हैं। 2017 में फिल्म ‘फैंटम थ्रेड’ के बाद से डेनियल डे-लुईस ने अभिनय से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब वो अपने बेटे रोनन डे-लुईस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनेमोन’ में नजर आएंगे, जो पिता, पुत्र और भाइयों के बीच जटिल रिश्तों और पारिवारिक बंधनों पर आधारित कहानी है। इसकी पटकथा डेनियल और रोनन ने मिलकर लिखी है।
बता दें डे-लुईस इस फिल्म में सीन बीन, सामंथा मॉर्टन, सैमुअल बॉटमली और सफिया ओकले-ग्रीन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करेंगे। इस फिल्म का निर्माण फोकस फीचर्स द्वारा किया जा रहा है। डे-लुईस को ‘लिंकन’, ‘देयर विल बी ब्लड’ और ‘माई लेफ्ट फुट’ जैसी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। उनके अभिनय करियर की शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी और उन्होंने ‘नाइन’, ‘द बैलाड ऑफ जैक एंड रोज’, ‘द क्रूसिबल’ और ‘द लास्ट ऑफ द मोहिकंस’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।(ANEMONE DANIEL DAY LEWIS)
ये भी पढिए- थलापति विजय की गोट ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, इस दिन होगी नेटफलिक्स पर स्ट्रीम
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.