अमन और शांति की दुआओं के साथ अता की  ईद उल फितर की नमाज

0
301

हल्द्वानी (पंकज आग्रवाल): उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आज ईद उल फितर की नमाज देश में अमन और शांति के साथ दुआ मांगने के साथ-साथ अता की गई हल्द्वानी में आज ईदगाह पर सुबह 8:30 बजे से ईद की नमाज को अता किया गया। इस दौरान पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इस मौके पर ईद की नमाज अता होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। हल्द्वानी के साथ ही उत्तराखंड की जगह जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अता कर हर्ष और उल्लास से अपना त्यौहार मना रहे हैं। ईद उल फितर को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

haldwani namaz

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज पूरे देश में ईद उल फितर को मनाया जा रहा है और हल्द्वानी में भी ईद की नमाज अता की गई है और ईद को देखते हुए पूरे शहर के अंदर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दूसरी ओर नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि ईद को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई। सफाई व्यवस्था की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई और नवाज को ठीक प्रकार से अदा किया गया।