/ Dec 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AIRTEL: 26 दिसंबर की सुबह भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की सेवाएं अचानक ठप हो गईं। इस नेटवर्क आउटेज ने लाखों उपयोगकर्ताओं को परेशान कर दिया, जो इंटरनेट, कॉलिंग और मोबाइल सेवाओं पर पूरी तरह निर्भर थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह साढ़े दस बजे तक 1,900 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इस समस्या का असर देशभर में देखा गया। कई शहरों में लोग इंटरनेट और कॉलिंग सेवाओं से पूरी तरह कट गए। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी शिकायतें साझा कीं। लोगों ने बताया कि न तो मोबाइल पर नेटवर्क आ रहा है, न ही ब्रॉडबैंड काम कर रहा है।
गुजरात के अहमदाबाद से सबसे अधिक शिकायतें सामने आईं। यहां उपयोगकर्ताओं ने बताया कि न तो मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है और न ही ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है हम वापस ‘नो नेटवर्क’ के जमाने में आ गए हैं।” ऑफिस जाने वाले लोग और वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारी इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। एक यूजर ने X पर लिखा, “क्या किसी और को अहमदाबाद में एयरटेल नेटवर्क डाउन का सामना करना पड़ रहा है? मेरे ऑफिस के लगभग सभी एयरटेल उपयोगकर्ताओं के पास नेटवर्क नहीं है।”
रियलमी 14x भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत सबकुछ यहाँ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.