/ Jun 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अहमदाबाद विमान हादसा, 265 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया

AHMEDABAD PLANE CRASH: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। यह फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। लेकिन उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही 1:40 बजे यह मेघानीनगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस और हॉस्टल से टकराकर क्रैश हो गई। हादसा इतना भयानक था कि विमान आग के गोले में बदल गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

AHMEDABAD PLANE CRASH
AHMEDABAD PLANE CRASH

AHMEDABAD PLANE CRASH में 265 लोगों की मौत 

इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 241 लोग विमान में सवार थे, जबकि बाकी 24 मौतें जमीन पर हुईं। बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में हादसे के वक्त 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से अब तक 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जिनमें 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी शामिल हैं। हादसे में विमान में मौजूद 230 यात्रियों में से कोई नहीं बच पाया, सिर्फ एक यात्री 39 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश जीवित बच पाए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

AHMEDABAD PLANE CRASH
AHMEDABAD PLANE CRASH

मरने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल

AHMEDABAD PLANE CRASH हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई, जो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। इसके अलावा बांसवाड़ा के डॉक्टर दीपक, उनकी पत्नी, बेटी और दो जुड़वां बेटों की भी हादसे में मौत हुई है। 21 वर्षीय केबिन क्रू मेंबर नगनथोई शर्मा कोंगब्राइलात्पम भी इस हादसे का शिकार हुईं। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे।

AHMEDABAD PLANE CRASH
AHMEDABAD PLANE CRASH

हादसे का कारण और प्रारंभिक जांच

रडार डेटा के अनुसार, विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था जब उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टेकऑफ के समय विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया, जिससे इंजन में तकनीकी खराबी आई और विमान संतुलन खो बैठा। इसके बाद वह सीधे मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और मेस से टकरा गया। विशेषज्ञों ने यह भी पाया कि उड़ान के दौरान लैंडिंग गियर खुले ही रह गए थे, जो हादसे की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।

AHMEDABAD PLANE CRASH
AHMEDABAD PLANE CRASH

प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। गुरुवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से विस्तृत जानकारी ली। हादसे की जांच के लिए DGCA, एयर इंडिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। अमेरिकी एजेंसी NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) ने भी भारत को जांच में सहायता देने के लिए एक विशेषज्ञ दल भेजने की घोषणा की है। यह दल विमान निर्माता कंपनी बोइंग से संपर्क कर तकनीकी विश्लेषण में मदद करेगा।

हादसे की जानकारी मिलते ही अहमदाबाद फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईं। वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद से 25 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। मलबा हटाने और शवों की तलाश का काम तेजी से शुरू किया गया।  हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस फैसले से हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई है। घटनास्थल पर आसपास के इलाकों में भी आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ताकि राहत-बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.