अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी बवाल – कहीं रोकी गई ट्रेन, तो कहीं हुई आगजनी

0
355
बिहार में अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

दिल्ली,ब्यूरो : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही इसका विरोध होना शुरु हो गया है। बिहार के जहानाबाद और नवादा में युवा प्रदर्शनकारी आज दूसरे दिन भी सड़क पर उतर आए हैं। युवाओं ने यहां मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कई ट्रेनों को भी निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश में आकर कई स्टेशनों पर ट्रेनों को भी रोक दिया। इतना ही नहीं कई जगह हाईवे पर टायर भी जलाए गए जिसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।

जहानाबाद और नवादा के साथ मुंगेर में भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिला। यहां छात्रों ने साफियासराय चौक को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने यहां आगजनी भी की। जिससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वहीं सहरसा जिला में तो प्रदर्शनकारी योजना को रद्द करने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जिसके चलते एक्सप्रेस ट्रेनें स्टेशन पर ही खड़ी रहीं। ये भी पढ़े- कानपुर हिंसा में पत्थरबाजी के लिए किया बच्चों का इस्तेमाल, पैसे और बिरयानी बांटकर बच्चों को भड़काया 

बिहार में अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा की है। वहीं बुधवार को भी यूपी , बिहार और राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने बक्सर रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में आगजनी और सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारी बस एक ही बात पर अड़े रहे कि योजना वापस ली जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ‘नेता हो या विधायक, सभी को 5 साल का समय मिलता है लेकिन 4 साल में हमारा क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। इसलिए प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सेना में नियुक्ति की यह योजना रद्द की जाए। उधर बेगूसराय के प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया रद्द हो और पुरानी भर्ती प्रक्रिया वापस हो। जिसमें आयु में दो साल की छूट दी जाए। ये भी पढ़े- श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान…कई शहरों में बत्ती गुल, फोन के नेटवर्क भी गायब