/ Sep 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AFGHANISTAN EARTHQUAKE 2025: अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार प्रांतों में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में, जमीन से 8 से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। स्थानीय समयानुसार यह भूकंप रात 11:47 बजे और भारतीय समयानुसार 12:47 बजे महसूस किया गया। शुरुआती झटके के 20 मिनट बाद 4.5 और फिर 5.2 तीव्रता के दो और झटके आए, जिन्होंने नुकसान को और बढ़ा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले कुनार प्रांत में 610 और नंगरहार में 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, 1,500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। नंगरहार और कुनार के नूरगल, चावके और वटापुर गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जहां मिट्टी और पत्थर से बने घर ढह गए। तालिबान सरकार ने हेलीकॉप्टर और राहत टीमें तैनात की हैं, लेकिन दुर्गम पहाड़ी इलाकों और कमजोर संचार व्यवस्था के कारण राहत कार्य में बड़ी बाधाएं आ रही हैं।
भूकंप का भूगोल और वजह
अफगानिस्तान हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में स्थित है, जहां भारतीय, यूरेशियन और अरबियन टेक्टॉनिक प्लेटों की टक्कर से अक्सर भूकंप आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 6.0 तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी का माना जाता है, लेकिन इसकी गहराई बहुत कम (8-10 किमी) होने के कारण इसका असर बेहद विनाशकारी रहा। भूकंप के झटके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और भारत के दिल्ली-एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद तक महसूस किए गए। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि दिल्ली-एनसीआर में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के बाद हुआ सख्त एक्शन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.