दर्दनाक हादसा: लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 10 की मौत

0
209
Accident

Uttarakhand Devbhoomi Desk: अभी मिली सूचना अनुसार आज सुबह 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है, जहां लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 9 की मौत, दो लापता होने की सूचना बागेश्वर-बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बॉर्डर पर एक दर्दनाक हादसे की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक जीप लगभग 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों के मौत की सूचना सामने आ रही है। मौतों की संख्या को लेकर प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर जिले के सामा से जीप सवार सभी 12 लोग पिथौरागढ़ जिले केमुनस्यारी ब्लॉक स्थित होकरा देवता के मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे। इस बीच पिथौरागढ़- बागेश्वर जिले के बॉर्डर पर नाचनी थाना क्षेत्र में होकरा के पास जीप अचानक अनियंत्रित हो कर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई और वहां बह रही राम गंगा नदीमें जा गिरी। वहां से गुजरने वाले वाहनों को इस हादसे की जानकारी मिली जिसके बाद (Accident) उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद नाचनी पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस मौके पर पहुंचे। साथ ही तेजम अस्पताल से 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों के साथ वहां पर रेस्क्यू कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि जिस रोड से जीप गुजर रही थी उस रोड की स्थिति ठीक नहीं थी और रात को हुई बारिश से भी रोड जगह- जगह धस रही थी। यह माना जा रहा है कि इसी कारण से यह हादसा हुआ है। वहीं स्थानीय कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

पिथौरागढ़ में सड़क हादसा AccidentAccident

सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार (Accident) हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।Accident

ये भी पढ़ें-
kedarnath gold matter
आखिर किसने कहा ? केदारनाथ सोना दान विवाद संगठित टैक्स चोरी का मामला है..