/ Jan 26, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LATEST UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने एक महत्वपूर्ण मौसम बुलेटिन जारी करते हुए प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ा दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार, अगले 48 घंटों में राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज काफी खराब रहने वाला है। विभाग ने 27 जनवरी और 28 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि व तेज हवाओं को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन तंत्र को पूरी तरह सक्रिय रखने के कड़े निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जनवरी को राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। यह बर्फबारी मुख्य रूप से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी। इसी दिन देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम की यह बेरुखी 28 जनवरी को भी जारी रहेगी, जिसका असर विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में देखने को मिलेगा। इस दिन नैनीताल, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जहां गर्जन के साथ बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति बिल्कुल न दी जाए।

साथ ही, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहना चाहिए और उन्हें हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। प्रशासन ने एनएच, पीडब्ल्यूडी और बीआरओ जैसी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि भूस्खलन या बर्फबारी से रास्ते बंद होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरण संवेदनशील मार्गों पर पहले से तैनात रखें। तापमान की बात करें तो अगले 1-2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद अगले 2-3 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से ठंड में इजाफा होने की संभावना है।

पद्म पुरस्कार 2026: धर्मेंद्र के अलावा इन कलाकारों को भी मिलेगा सम्मान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.