/ Jan 22, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 22 जनवरी को प्रदेश के सात जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन इलाकों में दिन के समय बारिश नहीं होगी, वहां रात के समय बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना है। यह सिलसिला 27 जनवरी तक जारी रहने वाला है।

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। तापमान में आई भारी गिरावट का असर मैदानी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। चमोली के वाण गांव में ठंड का आलम यह है कि घर के बाहर रखा पानी भी कुछ ही देर में जमकर बर्फ में तब्दील हो रहा है। यही स्थिति पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में भी देखने को मिल रही है। आदि कैलाश (पिथौरागढ़) और केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर -18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी मौसम बिगड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। 23 जनवरी को 3400 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जबकि 24 जनवरी को भी इन्ही पांच जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।
बर्फबारी और पाले के कारण मार्गों के अवरुद्ध होने और फिसलन बढ़ने की आशंका है। इस समस्या से निपटने के लिए संवेदनशील और उच्च हिमालयी मार्गों पर जेसीबी, स्नो कटर और अन्य आवश्यक मशीनरी की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव विनोद कुमार सुमन ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पाला प्रभावित क्षेत्रों में नमक और चूने का छिड़काव करने को कहा है। साथ ही, संवेदनशील सड़कों और पुलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने और जरूरत पड़ने पर यातायात को नियंत्रित या प्रतिबंधित करने के भी आदेश दिए गए हैं। (UTTARAKHAND WEATHER)
जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी जिलों जैसे देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहने के बावजूद सुबह और शाम घना कोहरा छाने से ठंड बढ़ेगी। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हुए हैं। देहरादून में आज अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन यानी 21 जनवरी को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री, पंतनगर का 24.2 डिग्री,

UCC का एक साल: एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में मिल रही हैं सेवाएं
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.