/ Jan 17, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनपद उत्तरकाशी के गंगोरी स्थित इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में ग्रामीणों की कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिली।
शिविर के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ के चेक वितरित किए। इसके साथ ही कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दो पावर वीडर और आटा चक्की प्रदान की गई। शिविर में मौजूद ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि वे योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता के हितों की रक्षा करना है और जन समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि
न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे इन शिविरों से ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है और उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो रहा है।
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.