/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN NASHA MUKTI KENDRA DEATH: राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। यहां भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस ने केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।

एसएसपी अजय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, तपोवन रोड निवासी रोशनी देवी ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनके परिजन नीरज कुमार वर्मा (जिनकी उम्र अलग-अलग रिपोर्ट्स में 32 और 38 वर्ष बताई गई है) को नशे की लत छुड़वाने के लिए रायपुर क्षेत्र के तपस्थली, रांझावाला स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। नीरज को इसी साल 9 अगस्त 2025 को केंद्र में एडमिट किया गया था। 14 दिसंबर को नशा मुक्ति केंद्र में अचानक नीरज का स्वास्थ्य खराब हो गया। आनन-फानन में केंद्र के कर्मचारियों ने उसे पहले एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां हालत में सुधार न होने और स्थिति गंभीर होने पर उसी दिन उसे देहरादून के हायर सेंटर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को नीरज ने दम तोड़ दिया। मृतक की बहन रोशनी देवी ने रायपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने उनके भाई के इलाज में लापरवाही बरती है। उनका कहना है कि समय रहते उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण नीरज की जान चली गई। परिवार ने मांग की है कि मौत के सही कारणों और किन हालातों में तबीयत बिगड़ी, इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.