/ Dec 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VINESH PHOGAT COMEBACK: भारतीय कुश्ती के इतिहास में एक और बड़ा अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने अपने संन्यास के फैसले को पलटते हुए मैट पर वापसी का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी दी। उन्होंने साफ किया कि उनका लक्ष्य अब 2028 का लॉस एंजेलिस ओलंपिक (LA28) है, जहां वे अपने अधूरे सपने को पूरा कर गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में हुए विवाद और उसके बाद लिए गए संन्यास के 18 महीने बाद विनेश की यह वापसी उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

2024 के पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया था। वे ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उनका फॉर्म इतना शानदार था कि देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन फाइनल मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस घटना से विनेश बुरी तरह टूट गई थीं और उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तब लिखा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई।”

विनेश फोगाट की यह वापसी इसलिए भी खास है क्योंकि अब वे एक मां के रूप में मैट पर उतरेंगी। 2025 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। अपनी पोस्ट में उन्होंने इसका जिक्र करते हुए लिखा, “इस बार लॉस एंजेलिस ओलंपिक की राह पर मैं अकेली नहीं चल रही हूं। मेरा बेटा भी मेरी टीम में शामिल हो रहा है। वह मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन और मेरा छोटा चीयरलीडर है।” विनेश उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी जो मां बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में वापसी कर रही हैं।

विनेश का ओलंपिक सफर हमेशा से चुनौतियों भरा रहा है। 2016 के रियो ओलंपिक में वे गंभीर चोट के कारण बाहर हो गई थीं। 2020 टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2024 पेरिस ओलंपिक उनका तीसरा प्रयास था, जहां वे बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी जैसी दिग्गज को हराया था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वजन के कारण उन्हें मेडल से वंचित रहना पड़ा। अब 2028 में उनकी नजरें उस स्वर्ण पदक पर होंगी जो पेरिस में उनके हाथ से फिसल गया था।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.