/ Dec 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HEOC: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक और आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत ‘हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (HEOC) का निर्माण कार्य देहरादून में तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिसर में बन रहे इस सेंटर का हाल ही में भारत सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। उम्मीद है कि जनवरी 2026 तक यह सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

भारत सरकार की उच्च स्तरीय टीम ने देहरादून पहुंचकर स्वास्थ्य महानिदेशालय में निर्माणाधीन एचईओसी (HEOC) का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुनीता टम्टा से मुलाकात की और प्रोजेक्ट की संरचना, डिजाइन और निर्माण की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद केंद्रीय टीम ने नोडल अधिकारी डॉ. पंकज सिंह के साथ निर्माण स्थल का दौरा किया और वहां चल रही तैयारियों का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने परियोजना की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि एचईओसी के निर्माण का लगभग आधा कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य भी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए तेज गति से काम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी 2026 के अंत तक यह सेंटर पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिसके बाद केंद्र सरकार इसे औपचारिक रूप से उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर देगी। राज्य सरकार ने इसके संचालन के लिए अभी से कमर कस ली है।

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, एचईओसी की स्थापना उत्तराखंड को स्वास्थ्य आपात प्रबंधन के एक नए युग में ले जाएगी। यह सेंटर न केवल आपदाओं के समय त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा, बल्कि सामान्य दिनों में भी स्वास्थ्य संबंधी निगरानी, डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने की प्रक्रिया को तकनीकी रूप से मजबूत करेगा। इससे राज्य के सभी जिलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और स्वास्थ्य सेवाओं में एकरूपता आएगी। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारियों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर को अत्याधुनिक निगरानी तंत्र से लैस किया जा रहा है।

मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सीएम धामी का कड़ा एक्शन: पौड़ी DFO को हटाया, 30 मिनट में पहुंचेगा वन विभाग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.