/ Dec 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग्स जारी की, रो-को का जलवा, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की स्थिति मजबूत

LATEST ICC RANKINGS: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थानों पर अपनी स्थिति मजबूत की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे।

LATEST ICC RANKINGS
LATEST ICC RANKINGS

LATEST ICC RANKINGS में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की स्थिति मजबूत

अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रेटिंग पॉइंट्स का अंतर घटकर केवल 8 रह गया है। रोहित शर्मा ने इसी सीरीज में 146 रन बनाए थे और वे शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। भारत का अगला वनडे मुकाबला 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। रैंकिंग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति में भी बदलाव आया है। केएल राहुल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि शुभमन गिल पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव वनडे रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

LATEST ICC RANKINGS
LATEST ICC RANKINGS

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 25वें, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को भी फायदा हुआ है। टेस्ट बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल 8वें, शुभमन गिल 11वें और ऋषभ पंत 13वें स्थान पर हैं।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

LATEST ICC RANKINGS
LATEST ICC RANKINGS

दूसरी ओर, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अच्छी बढ़त हासिल की है और वे 9 स्थान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में वनडे रैंकिंग में क्विंटन डिकॉक 13वें, एडेन मार्करम 25वें और टेम्बा बावुमा 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के डेवॉल्ड ब्रेविस अपने पहले मैच के प्रदर्शन के बाद सीधे 8वें स्थान पर आ गए हैं।

ये भी पढ़िए-

T20 WORLD CUP 2026 SCHEDULE
T20 WORLD CUP 2026 SCHEDULE

आईसीसी ने जारी किया टी20 विश्व कप 2026 का पूरा शेड्यूल, 15 फरवरी को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.