/ Dec 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HOMEGUARDS: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रैतिक परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स जवानों के लिए अवकाश और भत्तों से जुड़ी सात घोषणाएं कीं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभाग की वार्षिक स्मारिका-2024 और कैलेंडर-2025 का विमोचन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक कार्यों में योगदान देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में भी जवानों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी नीतियों पर कार्य करेगी।

उन्होंने घोषणा की कि होमगार्ड्स जवानों को अब साल में 12 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे और महिला होमगार्ड्स को मातृत्व अवकाश की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, 9,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर तैनात जवानों को पुलिस और एसडीआरएफ की तर्ज पर 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार ने जवानों के खान-पान और ट्रेनिंग का भी ख्याल रखा है, जिसके तहत भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये और प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, एसडीआरएफ की ट्रेनिंग ले चुके जवानों को 100 रुपये का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा और वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू किया जाएगा।


देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.