/ Dec 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून में होमगार्ड्स स्थापना दिवस कार्यक्रम: सीएम धामी ने की मानदेय और सुविधाओं में बढ़ोतरी की घोषणाएं

UTTARAKHAND HOMEGUARDS: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रैतिक परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स जवानों के लिए अवकाश और भत्तों से जुड़ी सात घोषणाएं कीं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभाग की वार्षिक स्मारिका-2024 और कैलेंडर-2025 का विमोचन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक कार्यों में योगदान देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में भी जवानों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी नीतियों पर कार्य करेगी।

UTTARAKHAND HOMEGUARDS
UTTARAKHAND HOMEGUARDS

UTTARAKHAND HOMEGUARDS के लिए सीएम धामी ने की घोषणाएं

उन्होंने घोषणा की कि होमगार्ड्स जवानों को अब साल में 12 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे और महिला होमगार्ड्स को मातृत्व अवकाश की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, 9,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर तैनात जवानों को पुलिस और एसडीआरएफ की तर्ज पर 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार ने जवानों के खान-पान और ट्रेनिंग का भी ख्याल रखा है, जिसके तहत भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये और प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, एसडीआरएफ की ट्रेनिंग ले चुके जवानों को 100 रुपये का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा और वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू किया जाएगा।

UTTARAKHAND HOMEGUARDS
UTTARAKHAND HOMEGUARDS

जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने आज देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने जनरल रावत के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड एवं देश का गौरव बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों एवं नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास और सविता कपूर भी मौजूद थे।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.