/ Dec 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बैजनाथ में सीएम धामी का ‘मंथन एवं संवाद’ कार्यक्रम, बोले- विकसित भारत का संकल्प होगा साकार

CM DHAMI BAGESHWAR VISIT: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बागेश्वर जिले के बैजनाथ स्थित पर्यटक आवास गृह में आयोजित ‘मंथन एवं संवाद’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक एसोसिएशनों और स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली में जनभागीदारी का स्थान सर्वोपरि है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जो भी महत्वपूर्ण सुझाव और प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उन्हें सरकार द्वारा नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

CM DHAMI BAGESHWAR VISIT
CM DHAMI BAGESHWAR VISIT

CM DHAMI BAGESHWAR VISIT: इंफ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर सरकार का फोकस

इन सुझावों को आगामी सरकारी योजनाओं और नई नीतियों के निर्माण में सम्मिलित किया जाएगा ताकि विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रमों से सरकार और जनता के बीच की दूरी कम होती है और वास्तविक समस्याओं का समाधान निकलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना और आम नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और इसमें सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।

CM DHAMI BAGESHWAR VISIT
CM DHAMI BAGESHWAR VISIT

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को दी गति

संवाद कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने पर्यटक आवास गृह परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी मां के सम्मान में और धरती को हरा-भरा रखने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। इस अवसर पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने भी क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HERBAL FARMING
UTTARAKHAND HERBAL FARMING

जड़ी-बूटी से बदलेगी राज्य की तस्वीर, गांवों में क्लस्टर बनाकर होगी हर्बल खेती, सीएम धामी ने दिए निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.