/ Dec 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMPAWAT ROAD ACCIDENT: उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के पाटी ब्लॉक अंतर्गत बागधार क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हृदयविदारक दुर्घटना में एक महिला और उसके मासूम बेटे समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बारात 4 दिसंबर को पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट (गंगोलीहाट) से चंपावत के पाटी ब्लॉक स्थित बालातड़ी गांव आई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद देर रात बारात वापस लौट रही थी। वापसी के दौरान बोलेरो वाहन संख्या UK 04 TV 2074 में कुल 10 लोग सवार थे। रात करीब 2:30 बजे के आसपास जब वाहन पाटी क्षेत्र के बागधार के पास पहुंचा, तभी एक तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते कार सड़क से फिसलकर सीधे 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई।

रात के सन्नाटे में वाहन के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत कार्य शुरू करने की कोशिश की। आपदा परिचालन केंद्र को घटना की सूचना रात करीब 3 बजे मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। खाई गहरी होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को शवों और घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कर ली गई है, जिसमें एक ही परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। मृतकों में बिलासपुर निवासी 28 वर्षीय भावना चौबे और उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु चौबे शामिल हैं। इसके अलावा रुद्रपुर (पंतनगर) निवासी 40 वर्षीय प्रकाश चंद उनियाल, 35 वर्षीय केवल चंद्र उनियाल और 32 वर्षीय सुरेश नौटियाल की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ पांच लोगों की मौत से दोनों परिवारों और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में अल्मोड़ा निवासी वाहन चालक 38 वर्षीय देवीदत्त पांडेय, रुद्रपुर निवासी 12 वर्षीय धीरज उनियाल, बनकोट (लाखतोली) निवासी 14 वर्षीय राजेश जोशी, दिल्ली निवासी 5 वर्षीय चेतन चौबे और गंगोलीहाट (किलोटा) निवासी भास्कर पांडा शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर करने की भी सूचना है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में प्री-SIR गतिविधियां शुरु, हर पात्र मतदाता को सूची में जोड़ने का लक्ष्य
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.