/ Dec 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 की प्रक्रिया शुरू, 25487 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, ये है लास्ट डेट

SSC GD CONSTABLE 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एसएसएफ में कांस्टेबल तथा असम राइफल्स में राइफलमैन  के पदों पर भर्ती के लिए ‘एसएससी जीडी परीक्षा 2026’ की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25,487 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से सक्रिय हो चुकी है और उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

SSC GD CONSTABLE 2026: भर्ती के लिए योग्यता और जरूरी शर्तें

भर्ती के लिए जारी किए गए रिक्ति विवरण में स्पष्ट किया गया है कि कुल 25,487 पदों में से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,020 पद आरक्षित हैं। विभिन्न बलों में रिक्तियों के वितरण पर नजर डालें तो सबसे अधिक अवसर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हैं, जहां कुल 14,595 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 5,490 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 1,764 पद, असम राइफल्स (AR) में 1,706 पद और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 1,293 पद रिक्त हैं। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 616 और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में 23 पदों पर नियुक्ति होगी।

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखना आवश्यक है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है, जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान 1 जनवरी 2026 की रात 11 बजे तक किया जा सकता है। यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो जाती है, तो आयोग द्वारा 8 से 10 जनवरी 2026 के बीच ‘करेक्शन विंडो’ खोली जाएगी, जिसमें उम्मीदवार अपने विवरण में सुधार कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण, यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फरवरी और अप्रैल 2026 के मध्य आयोजित की जाना प्रस्तावित है।

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के मानदंडों को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-3 के तहत नियुक्त किया जाएगा, जिसमें मूल वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। पुराने पोर्टल का रजिस्ट्रेशन अब मान्य नहीं होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन करें और अपनी लाइव फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए-

NANDA GAURA YOJANA 2025 DEADLINE
NANDA GAURA YOJANA 2025 DEADLINE

नंदा गौरा योजना के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.