/ Oct 28, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND POLICE TRANSFER: उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग ने सोमवार को राज्य पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। आईपीएस मंजूनाथ टीसी को नैनीताल और आईपीएस सर्वेश पंवार को पौड़ी गढ़वाल का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। साथ ही, पुलिस मुख्यालय में तैनात कई आला अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।

एडीजी डॉ. पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन का चार्ज हटाकर अब यह जिम्मेदारी एडीजी एपी अंशुमान को दी गई है। डॉ. प्रसाद अब कमांडेंट जनरल होमगार्ड के रूप में कार्यरत रहेंगे। वहीं, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार को एडीजी कारागार के साथ-साथ अब इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी का चार्ज भी सौंपा गया है। वे पहले भी इस पद पर सेवाएं दे चुके हैं। एडीजी एपी अंशुमान से इंटेलीजेंस का चार्ज हटाया गया है, जबकि एडीजी अमित कुमार सिन्हा से निदेशक फोरेंसिक की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वे शासन में विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण के पद पर बने रहेंगे।

आईजी विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार का चार्ज हटाया गया है, हालांकि वे आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी। आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे से कानून व्यवस्था का चार्ज लेकर उन्हें निदेशक फोरेंसिक बनाया गया है। उनके पास आईजी साइबर, एसटीएफ और एएनटीएफ का चार्ज भी रहेगा। आईजी अनंत शंकर ताकवाले को ट्रेनिंग के साथ अब मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईजी सुनील कुमार मीणा को कानून व्यवस्था और जीआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण को एसपी विजिलेंस मुख्यालय भेजा गया है। अब आईपीएस मंजूनाथ टीसी नैनीताल के नए एसएसपी होंगे। वहीं, एसएसपी सीआईडी यशवंत को ट्रांसफर कर 31वीं बटालियन पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। एसपी चमोली सर्वेश पंवार को पौड़ी जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि चमोली के नए पुलिस कप्तान एसपी सुरजीत पंवार होंगे। एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल का तबादला इंटेलीजेंस मुख्यालय किया गया है और उनके स्थान पर कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। लोकेश्वर सिंह, जिनका हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था में चयन हुआ था, अब एसपी मुख्यालय बनाए गए हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.