/ Oct 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHAURYA DIWAS 2025: आज देशभर में भारतीय सेना ने शौर्य दिवस का 79वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के उन वीर सपूतों को नमन किया गया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों, सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ देश के शहीदों को याद किया। इस अवसर पर थलसेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार, महानिदेशक (डीजी) इंफेंट्री तथा सभी रेजिमेंट्स के कर्नल्स ऑफ द रेजिमेंट्स ने भी शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर तीन वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों ने भी देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इनमें मेजर (सेवानिवृत्त) आशीष सोनल, वीर चक्र, जिन्होंने ऑपरेशन पवन में भाग लिया था, सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) कंवर सिंह, वीर चक्र, जिन्होंने ऑपरेशन मेघदूत में हिस्सा लिया था, तथा ग्रेनेडियर (मानद नायक) अमृत सिंह, वीर चक्र, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरता दिखाई थी, शामिल रहे। इन सभी ने इंफेंट्री वेटरन्स की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किए।

शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बीते रविवार को नई दिल्ली में ‘शौर्यवीर – रन फॉर इंडिया’ मैराथन का भी आयोजन किया गया, जिसे थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें सेना अधिकारी, सैनिक, पेशेवर एथलीट, फिटनेस प्रेमी और आम नागरिक शामिल थे। यह आयोजन सैनिकों की वीरता, एकता और अटल भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था। देश के 21 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस रन में कुल 35,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

यह दिन 27 अक्टूबर 1947 को श्रीनगर में भारतीय सैनिकों के ऐतिहासिक हवाई उतरने की याद में मनाया जाता है, जब सिख रेजिमेंट के वीर जवानों ने पाकिस्तानी कबायली हमलावरों के खिलाफ पहली सैन्य कार्रवाई की थी और जम्मू-कश्मीर की रक्षा में निर्णायक भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर पूरे देश में श्रद्धांजलि और सम्मान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, सैनिकों और नागरिकों ने वीरों के बलिदान को याद किया। शौर्य दिवस का यह समारोह उन सभी शहीदों की याद में आयोजित किया गया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.