/ Oct 16, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND MOBILE HEALTH SERVICE: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हंस फाउंडेशन, देहरादून के सहयोग से और हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से एक मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को निजी आवास, नगला तराई खटीमा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फाउंडेशन द्वारा जो 08 मोबाइल यूनिट प्रदान की गई हैं, उनमें से 04 मोबाइल यूनिट जनपद ऊधम सिंह नगर में और 04 मोबाइल यूनिट जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। ऊधमसिंह नगर के गदरपुर एवं किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में संचालित सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउन्सलर द्वारा परामर्श, जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हंस फाउंडेशन तथा हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी व ममता संगठन का यह प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों के लिए काफी लाभदायक होगी और जनता को इन स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.