/ Oct 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने अलीनगर से दिया टिकट

MAITHILI THAKUR: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि मैथिली ठाकुर मिथिला क्षेत्र की संस्कृति और लोक संगीत के लिए जानी जाती हैं, वो मंगलवार (14 अक्टूबर 2025) को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुई थीं। पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

MAITHILI THAKUR
MAITHILI THAKUR

MAITHILI THAKUR को अलीनगर से टिकट

पार्टी ने मैथिली की लोकप्रियता और मिथिलांचल क्षेत्र में उनके बड़े फैन बेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलीनगर से टिकट देने का फैसला किया। मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटा गया है, जिन्होंने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा प्राण मिथिलांचल में बसता है। मैं समाज सेवा के लिए आई हूं और बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हूं।” मैथिली की राजनीतिक एंट्री को बीजेपी के लिए मिथिलांचल क्षेत्र में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि उनकी लोकप्रियता युवा और महिला वोटरों को आकर्षित कर सकती है।

MAITHILI THAKUR
MAITHILI THAKUR

कार्यकर्ताओं में नाराजगी, पर पार्टी को मैथिली पर भरोसा

हालांकि, मैथिली ठाकुर के टिकट को लेकर दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ नाराजगी भी देखी गई है। कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि मैथिली को राजनीति का अनुभव नहीं है और पार्टी को पुराने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। इसके बावजूद, बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि मैथिली की सादगी और लोकप्रियता पार्टी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।  पार्टी सूत्रों का कहना है कि मैथिली ठाकुर को प्रचार अभियान का चेहरा भी बनाया जा सकता है, ताकि मिथिलांचल क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ और मजबूत हो।

MAITHILI THAKUR
MAITHILI THAKUR

अलीनगर सीट का इतिहास और चुनावी समीकरण

अलीनगर विधानसभा सीट पर यादव, मुस्लिम और दलित मतदाताओं की बहुलता है। 2010 और 2015 के चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। मैथिली ठाकुर के सामने इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, क्योंकि आरजेडी भी मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़िए-

SABARMATI HARIDWAR FESTIVAL SPECIAL TRAIN
SABARMATI HARIDWAR FESTIVAL SPECIAL TRAIN

त्योहारों पर रेलवे की खास सौगात, साबरमती से हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 स्टेशनों पर रुकेगी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.