/ Oct 14, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हरियाणा में ASI ने की आत्महत्या: IPS वाई. पूरन कुमार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सुसाइड नोट में DGP को बताया ईमानदार

HARYANA ASI SUICIDE: हरियाणा पुलिस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, साइबर सेल में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ASI) संदीप लठार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें लठार ने IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला उसी IPS पूरन कुमार की आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच में संदीप लठार खुद शामिल थे।

HARYANA ASI SUICIDE: सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, मौके पर मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, ASI संदीप लठार ने सोमवार देर रात रोहतक स्थित अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मारी। घटनास्थल से पुलिस ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज बरामद किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि पूरन कुमार ने “सिस्टम को हाईजैक कर लिया है” और खुद को “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहीद” बताया।

HARYANA ASI SUICIDE
HARYANA ASI SUICIDE

लठार ने DGP को बताया ईमानदार, परिवार के लिए मांगी निष्पक्ष जांच

सुसाइड नोट में संदीप लठार ने हरियाणा DGP शत्रुजीत सिंह कपूर को ईमानदार अधिकारी बताया और अपने परिवार के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने यह भी लिखा कि वह एक ऐसे सिस्टम के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जो ईमानदार लोगों को दबा देता है। संदीप लठार IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड केस की जांच टीम का हिस्सा थे। पूरन कुमार (2001 बैच, हरियाणा कैडर) ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली थी। अपने 9 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और करियर में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए थे।

पूरन कुमार ने अपने पत्र में DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया के नामों का भी उल्लेख किया था। सूत्रों के मुताबिक, ASI लठार IPS पूरन कुमार के पूर्व गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार FIR (6 अक्टूबर 2025) की जांच कर रहे थे। यह जांच लठार के लिए बेहद संवेदनशील मानी जा रही थी और उन पर लगातार दबाव बताया जा रहा था। संभव है कि इसी दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया हो।(HARYANA ASI SUICIDE)

HARYANA ASI SUICIDE
HARYANA IPS SUICIDE CASE

HARYANA ASI SUICIDE से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

संदीप लठार की आत्महत्या से हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पूरन कुमार सुसाइड केस के बाद अब यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसने विभाग के अंदर मानसिक स्वास्थ्य, जातिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की थी। अब माना जा रहा है कि यह SIT संदीप लठार के केस की भी जांच अपने दायरे में शामिल कर सकती है। वहीं, पूरन कुमार के परिवार ने अब तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।(HARYANA ASI SUICIDE)

परिवार की मांग है कि जब तक DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और पूर्व SP नरेंद्र बिजारनिया की गिरफ्तारी नहीं होती, वे पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं देंगे। रोहतक पुलिस ने ASI संदीप लठार के सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। अधिकारियों ने इस घटना को विभाग में मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल के दबाव और पारदर्शिता के मुद्दों से जोड़कर देखा है, जो अब पुलिस महकमे में बड़े सुधार की मांग को और तेज कर सकता है।(HARYANA ASI SUICIDE)

ये भी पढ़िए-

POLITICAL ADS MONITORING
POLITICAL ADS MONITORING

राजनीतिक दलों को विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए पूर्व-प्रमाणन अनिवार्य, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.