/ Oct 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HALDWANI CITY BUS: हल्द्वानी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सिटी बस सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे उनके दैनिक जीवन में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से शहर में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू किया जाएगा। इस सेवा से न केवल स्थानीय नागरिकों को, बल्कि विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। सिटी बस सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
EPFO ने पीएफ नियमों में बड़ा बदलाव किया, अब 100% तक बैलेंस निकाला जा सकेगा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.