/ Oct 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CORBETT SAFARI: उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मानसून के बाद पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दो जोन 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पार्क प्रशासन ने सफारी मार्गों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली है, जिससे दिन की सफारी के लिए प्रवेश संभव हो सकेगा। सफारी खुलने से रामनगर क्षेत्र के पर्यटकों, यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों में खासा उत्साह है। बिजरानी जोन में सुबह और शाम की सफारी के लिए 30-30 जीपों की अनुमति होगी, जो पर्यटकों को जंगल के घने साल वनों और घास के मैदानों का नजदीकी अनुभव देगी।
गर्जिया जोन भी इसी तारीख से डे विजिट के लिए उपलब्ध होगा, जो अपनी शांत वादियों और वन्यजीवों की विविधता के लिए जाना जाता है। कॉर्बेट प्रशासन के अनुसार, पार्क के सभी जोनों में रेस्ट हाउसों की मरम्मत, सफाई और अन्य जरूरी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं, लेकिन 15 नवंबर से बिजरानी, गर्जिया सहित ढिकाला, झिरना, ढेला, खिनानौली, सर्पदुली और गैरल जोनों के फॉरेस्ट रेस्ट हाउसों में रात्रि ठहरने की अनुमति मिलेगी। 13 अक्टूबर से ही ढिकाला जोन के लिए कैंटर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि 15 अक्टूबर से भारतीय और विदेशी पर्यटक एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.