/ Oct 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

त्योहारों के दौरान देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, सचिव गृह शैलेश बगौली ने दिए सख्त निर्देश

DEHRADUN TRAFFIC: राज्य में आगामी त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज सचिव गृह शैलेश बगौली की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) एवं यातायात निदेशालय  और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सचिव बगौली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष यातायात प्रबंध किए जाएं, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

DEHRADUN TRAFFIC
DEHRADUN TRAFFIC

DEHRADUN TRAFFIC: अधिकारियों को यातायात संचालन की निगरानी के निर्देश

उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं मैदान में रहकर यातायात संचालन की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू व सुरक्षित बनी रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देहरादून शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए IRB या PAC की एक कंपनी को तैनात किया जाएगा। साथ ही, होमगार्ड और पीआरडी कर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी, ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ के बीच यातायात का सुचारू प्रवाह बनाए रखा जा सके। शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों और प्रमुख स्थलों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

DEHRADUN TRAFFIC
DEHRADUN TRAFFIC

इन स्थानों पर क्यू मैनेजमेंट, पार्किंग नियंत्रण और वाहन डायवर्जन जैसे उपाय लागू किए जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति से बचा जा सके। सचिव बगौली ने निर्देश दिए कि देहरादून में लगे सभी ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे अब पुलिस विभाग के नियंत्रण में लाए जाएं। इससे ट्रैफिक मॉनिटरिंग को रियल टाइम निगरानी प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा और त्वरित कार्रवाई संभव होगी। उन्होंने कहा कि यातायात निदेशालय विशेषज्ञों की सेवाएं लेकर एक प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार करे। इसके लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, परिवहन विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ बेहतर इंटर-डिपार्टमेंटल समन्वय आवश्यक है।

DEHRADUN TRAFFIC
DEHRADUN TRAFFIC

दीर्घकालिक ट्रैफिक सुधार योजना पर जोर

बैठक में सचिव ने यह भी कहा कि केवल त्योहारों तक सीमित नहीं, बल्कि दीर्घकालिक दृष्टिकोण से भी यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात निदेशालय को मानव संसाधन, तकनीकी उपकरणों और आधारभूत ढांचे के लिहाज से सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में बेहतर ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते वाहन दबाव और सीमित सड़क क्षमता के मद्देनज़र ट्रैफिक इंजीनियरिंग और स्मार्ट सिग्नलिंग सिस्टम जैसी तकनीकों का उपयोग जरूरी है।

ये भी पढ़िए-

HEMKUND SAHIB CLOSING
HEMKUND SAHIB CLOSINGदेश दुनिया से जुड़ी

हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.