/ Oct 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

L&T कंपनी ने उत्तराखण्ड में सीएम राहत कोष में दिए 5 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

UTTARAKHAND CM RELIEF FUND: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर एल एंड टी समूह ने उत्तराखण्ड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5 करोड़ (पांच करोड़ रुपये) की सहायता राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने एल एंड टी के इस सामाजिक उत्तरदायित्वपूर्ण सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में कॉर्पोरेट सेक्टर का योगदान राज्य सरकार के लिए बड़ी सहायता साबित होता है।

UTTARAKHAND CM RELIEF FUND
UTTARAKHAND CM RELIEF FUND

UTTARAKHAND CM RELIEF FUND: मुख्यमंत्री ने जताया आभार

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, और ऐसे में निजी क्षेत्र की सहभागिता से इन कार्यों में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सहयोग से प्रभावित परिवारों तक शीघ्र राहत पहुंचाई जा सकेगी और सरकार के राहत प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक त्वरित सहायता पहुंचाई जाए और पुनर्वास कार्यों को पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए।

UTTARAKHAND CM RELIEF FUND
UTTARAKHAND CM RELIEF FUND

एल एंड टी समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि कंपनी भविष्य में भी राज्य के विकास और आपदा राहत कार्यों में अपना योगदान जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य में स्थायी विकास और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए सार्वजनिक-निजी साझेदारी की भूमिका अहम है।इस अवसर पर एल एंड टी समूह के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़िएः

NAVI MUMBAI INTERNATIONAL AIRPORT
NAVI MUMBAI INTERNATIONAL AIRPORT

पीएम मोदी ने किया नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, विकास की कई परियोजनाओं की दी सौगात

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.