/ Oct 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

यूपीआई में मिलेंगी नई सुविधाएं, सीधे नकद निकाले जा सकेंगे, डिजिटल मुद्रा ऐप लॉन्च

UPI NEW SERVICES: डिजिटल भुगतान को और आसान, सुरक्षित और सर्वत्र सुलभ बनाने की दिशा में राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कई नई सेवाओं की शुरुआत की है। NPCI ने बताया है कि अब यूपीआई ग्राहक कुछ चुनिंदा स्थानों पर जाकर अपने यूपीआई ऐप से सीधे नकदी निकाल सकेंगे। इसके साथ ही यूपीआई से जुड़ी छोटी सुरक्षित सुविधाएँ, स्मार्ट डिवाइस पर भुगतान और संयुक्त खातेधारकों के लिए यूपीआई सेवाओं का विस्तार भी किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसी कड़ी में अपना डिजिटल मुद्रा ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे डिजिटल रुपया इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकेगी।

UPI NEW SERVICES
UPI NEW SERVICES

UPI NEW SERVICES: माइक्रो एटीएम और PoS पर सुविधा

NPCI ने स्पष्ट किया है कि अब ग्राहक माइक्रो एटीएम और उन पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर यूपीआई ऐप के जरिए नकद राशि निकाल सकते हैं, जहाँ यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस व्यवस्था से उन स्थानों पर भी नकद निकासी की सुविधा मिल सकेगी जहाँ पारंपरिक बैंकिंग अवसंरचना सीमित है। NPCI का कहना है कि यह कदम डिजिटल और कैश संचालन के बीच संतुलन बनाते हुए आम जनता के लिए भुगतान और नकदी दोनों विकल्प सुलभ करने का प्रयास है।

UPI NEW SERVICES
UPI NEW SERVICES

स्मार्ट डिवाइस और UPI Lite से छोटे भुगतान और भी आसान होंगे

NPCI ने अपनी घोषणाओं में यह भी कहा है कि छोटे आकार के भुगतान के लिए यूजर्स अब UPI Lite जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे और स्मार्ट रिंग, स्मार्ट वियरबल्स जैसे उपकरणों के माध्यम से भी यूपीआई भुगतान किए जा सकेंगे। इन सुविधाओं का उद्देश्य त्वरित, बिना टाइपिंग या बार-बार प्रमाणीकरण के छोटे लेनदेन को सरल बनाना है ताकि रोज़मर्रा के व्यवहारिक भुगतानों में समय की बचत और उपयोगिता बढ़ सके।

UPI NEW SERVICES
UPI NEW SERVICES

संयुक्त खातों के लिए भी यूपीआई सेवाएँ उपलब्ध होंगी

एनपीसीआई ने यह भी बताया है कि अब संयुक्त खाता धारक भी यूपीआई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे पारिवारिक या साझा बैंक खातों से जुड़े उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान और लेनदेन की सुविधा मिलेगी। NPCI के नियोजित टेक्निकल और ऑथेंटिकेशन प्रावधानों के तहत संयुक्त खातों के लिए यूपीआई के प्रयोग हेतु आवश्यक नियम और प्रक्रियाएँ लागू की जाएँगी।

RBI का डिजिटल मुद्रा ऐप डिजिटल रुपया अब प्रयोग में आएगा

इसी श्रेणी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपना आधिकारिक डिजिटल मुद्रा ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से डिजिटल रुपया (Central Bank Digital Currency) के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। आरबीआई ने इस ऐप के जरिये डिजिटल मुद्रा के उपयोग को संभव करने और नियंत्रित तरीके से डिजिटल भुगतान के नए विकल्प प्रस्तुत करने की पहल की है। आरबीआई का यह कदम डिजिटल मुद्रा के पायलट और व्यापक उपयोग के चरण में महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

ये भी पढ़िए-

HIMACHAL LANDSLIDE
HIMACHAL LANDSLIDE

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भीषण बस हादसा: भूस्खलन की चपेट में आई बस, बचाव अभियान जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.