/ Oct 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भीषण बस हादसा: भूस्खलन की चपेट में आई बस, बचाव अभियान जारी

HIMACHAL LANDSLIDE:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। बरठीं के पास भलू पुल (बालूघाट) पर भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से एक निजी यात्री बस पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गई। हरियाणा के रोहतक से घुमारवीं जा रही यह बस पूरी तरह दब गई। हादसे के समय बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे, जिनमें से कई की मौके पर ही मौत हो गई।

HIMACHAL LANDSLIDE
HIMACHAL LANDSLIDE

HIMACHAL LANDSLIDE:बस पर टूटा पहाड़ जैसा कहर, मलबे से 15 शव बरामद

हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं। अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई यात्रियों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन बारिश और अंधेरे के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बस का ऊपरी हिस्सा ही नजर आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूस्खलन कितना भयावह था।

HIMACHAL LANDSLIDE
HIMACHAL LANDSLIDE

दो बच्चियों सहित तीन यात्रियों को जीवित निकाला गया

राहत दलों ने अब तक तीन यात्रियों को जीवित बाहर निकाल लिया है, जिनमें दो बच्चियां शामिल हैं। दोनों बच्चियां सुरक्षित हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। अन्य घायलों को गंभीर स्थिति में एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखरेख कर रही है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.