/ Sep 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
WOMEN CRICKET WORLD CUP 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए घोषणा की है कि इस बार सभी मैच ऑफिशियल्स का पैनल सिर्फ महिलाओं का होगा। भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 14 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं, जिन्हें नौ देशों से चुना गया है। खास बात यह है कि इस पैनल में चार भारतीय महिलाएं भी शामिल हैं। यह फैसला महिला क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
आईसीसी चेयर जय शाह ने इसे महिला क्रिकेट की यात्रा का परिभाषित क्षण बताते हुए कहा कि सभी महिला पैनल का समावेश क्रिकेट की दुनिया में प्रेरणादायक कहानियों को जन्म देगा। इससे पहले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और हाल के दो विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी पूरी तरह महिला ऑफिशियल्स का पैनल देखा गया था। इस बार मैच रेफरी पैनल में चार महिलाएं चुनी गई हैं ट्रूडी एंडरसन (न्यूजीलैंड), शैंड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका), जीएस लक्ष्मी (भारत) और मिशेल पेरेइरा (श्रीलंका)। भारतीय रेफरी जीएस लक्ष्मी पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं और यह उनका वर्ल्ड कप स्तर पर अहम योगदान होगा।
अंपायर पैनल में 14 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें तीन भारतीय अंपायर एन जयनी, वृंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन भी हैं। इनके अलावा लॉरेन एजेनबैग (दक्षिण अफ्रीका), कैंडेस ला बोर्ड (वेस्ट इंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), सारा डंबेनवाना (जिम्बाब्वे), शाथिरा जाकिर जेसी (बांग्लादेश), केरिन क्लास्टे (दक्षिण अफ्रीका), निमाली पेरेरा (श्रीलंका), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया) और जैकलाइन विलियम्स (वेस्ट इंडीज) भी पैनल का हिस्सा हैं।
इसमें क्लेयर पोलोसाक, जैकलाइन विलियम्स और सू रेडफर्न तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगी, जबकि लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन दूसरी बार शामिल हो रही हैं। 2022 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान एजेनबैग और कॉटन ऑन-फील्ड अंपायर थीं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। 1 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस वर्ल्ड कप में आठ टीमें भाग लेंगी और हर टीम बाकी सात टीमों के खिलाफ खेलेगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। मैच गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को आयोजित होगा।(WOMEN CRICKET WORLD CUP 2025)
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया नया टेंडर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.