/ Sep 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देश में बड़ी साजिश नाकाम, पांच गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई

ANTI TERROR OPERATION: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां दिल्ली, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड से की गईं। पुलिस ने इनके पास से हथियार, आईईडी (विस्फोटक उपकरण) बनाने की सामग्री और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये संदिग्ध पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे और दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

ANTI TERROR OPERATION
ANTI TERROR OPERATION

ANTI TERROR OPERATION: छापेमारी और गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने दिल्ली, रांची, मुंबई, हैदराबाद और मध्य प्रदेश में छापेमारी की। इनमें आफताब और सूफियान को दिल्ली से, असहर दानिश को रांची से, जबकि अन्य दो को हैदराबाद और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके ठिकानों से आईईडी बनाने का केमिकल, हथियार और अन्य संवेदनशील सामान जब्त किया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह मॉड्यूल आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित था और दिल्ली-एनसीआर में केमिकल बम धमाकों की साजिश रच रहा था। पुलिस का कहना है कि इस मॉड्यूल के कुछ सदस्य केमिकल बम बनाने में माहिर थे और त्योहारों के मौके पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे।

ANTI TERROR OPERATION
ANTI TERROR OPERATION

पाकिस्तानी हैंडलर्स से संबंध

जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आतंकियों के पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स और आतंकी संगठनों से संबंध थे। इनके तार गजवा-ए-हिंद जैसे समूहों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने आठ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों के आतंकी संगठनों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। बरामद हथियारों और सामग्री की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है।

ये भी पढ़िये-

DISASTER MANAGEMENT IN UTTARAKHAND
DISASTER MANAGEMENT IN UTTARAKHAND

केंद्रीय टीम ने किया आपदा से हुए नुकसान का आकलन, सीएम धामी से की मुलाकात

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.