/ Sep 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, सीएम धामी ने तैयारियों की समीक्षा की

PM MODI UTTARAKHAND VISIT: उत्तराखण्ड में हाल ही में आई आपदा के बाद हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को राज्य के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास की दिशा में अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता और सटीकता के साथ पूरी तरह सुनिश्चित होनी चाहिए।

PM MODI UTTARAKHAND VISIT
PM MODI UTTARAKHAND VISIT

PM MODI UTTARAKHAND VISIT: सीएम धामी ने तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है और आपदा के इस कठिन समय में लगातार उनका सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पहले ही कई स्तरों पर मदद जारी है और प्रधानमंत्री स्वयं हालात का जायजा लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रभावित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसे समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

ये भी पढिये- 

FRANCE PROTEST 2025:
FRANCE PROTEST 2025:

नेपाल के बाद फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, राजधानी पेरिस समेत कई शहरों में हिंसा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.