/ Sep 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HEAVY RAINFALL: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूड़की, लक्सर, मुनस्यारी, डीडीहाट, रानीखेत, जागेश्वर धाम, द्वाराहाट, जानकी चट्टी और पुरोला जैसे क्षेत्रों के आसपास गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान दिया है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, लोहाघाट, रामनगर, खटीमा, डोईवाला, चकराता, मसूरी और रायवाला जैसे क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा भी हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव और यातायात प्रभावित होने की संभावना है। प्रशासन ने भी सभी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.