/ Sep 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ODI WC 2027 और एशेज के लिए कर रहे तैयारी

MITCHELL STARC T20 RETIREMENT: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 सितंबर 2025 को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 35 वर्षीय स्टार्क ने अपने फैसले का कारण टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने की इच्छा को बताया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके संन्यास की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित घरेलू टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। उनका आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2024 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेला गया था।

MITCHELL STARC T20 RETIREMENT
MITCHELL STARC T20 RETIREMENT

स्टार्क ने सितंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने 13 साल लंबे टी-20आई करियर में उन्होंने 65 मैच खेले और 23.81 की औसत तथा 7.74 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट रहा। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस सूची में पहले स्थान पर एडम जाम्पा हैं, जिन्होंने 103 मैचों में 130 विकेट लिए हैं।

MITCHELL STARC T20 RETIREMENT
MITCHELL STARC T20 RETIREMENT

MITCHELL STARC T20 RETIREMENT: आईपीएल और अन्य घरेलू टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे

मिचेल स्टार्क 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से टीम को मजबूत किया। स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी-20 मैच का आनंद लिया, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का, जहां हमारी टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। स्टार्क ने साफ किया है कि वह आईपीएल और अन्य घरेलू टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। उनकी मौजूदगी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए बेहद अहम होगी, जहां हाल के सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़िये-

INDIA SQUAD ASIA CUP 25
INDIA SQUAD ASIA CUP 25

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार कप्तान और गिल उपकप्तान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.