/ Aug 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: विपक्ष ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार

VICE PRESIDENT ELECTION 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को नई दिल्ली में इसका औपचारिक ऐलान किया। रेड्डी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से होगा। दोनों उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे और चुनाव 9 सितंबर को होगा। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद हो रहा है।

Vice President Election 2025
Vice President Election 2025

VICE PRESIDENT ELECTION 2025 : कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और 27 दिसंबर 1971 को आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में रिट और सिविल मामलों से की। 1988 से 1990 तक वे हाईकोर्ट में सरकारी वकील रहे और 1990 में कुछ समय के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया।

VICE PRESIDENT ELECTION 2025
VICE PRESIDENT ELECTION 2025

2 मई 1995 को उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद 5 दिसंबर 2005 को वे गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने 8 जुलाई 2011 तक सेवाएं दीं। रिटायरमेंट के बाद 2013 में वे गोवा के पहले लोकायुक्त बने। हाल ही में उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ कार्य समूह (IEWG) का नेतृत्व किया, जिसने सामाजिक-आर्थिक, शिक्षा, रोजगार और जातिगत सर्वेक्षण पर 300 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।

ये भी पढ़िये-

UTTARAKHAND ASSEMBLY MONSOON SESSION 2025
UTTARAKHAND ASSEMBLY MONSOON SESSION 2025

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गैरसैंण में शुरू, विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.