/ Aug 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार कप्तान और गिल उपकप्तान

INDIA SQUAD ASIA CUP 25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय पुरुष टी20 टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होगा। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे। टीम में इनके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

INDIA SQUAD ASIA CUP 25
INDIA SQUAD ASIA CUP 25

INDIA SQUAD ASIA CUP 25: सूर्यकुमार कप्तान और गिल उपकप्तान

टीम का चयन मुंबई में सीनियर चयन समिति की बैठक के बाद हुआ। दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहे। हालांकि, भारी बारिश के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर से शुरू हुई। टीम चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी हुए। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार जगह नहीं मिली। वहीं, सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को दी गई है। यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि शुभमन गिल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है।

INDIA SQUAD ASIA CUP 25
INDIA SQUAD ASIA CUP 25

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में होगा। भारत ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

INDIA SQUAD ASIA CUP 25
INDIA SQUAD ASIA CUP 25

टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा। भारत इस टूर्नामेंट को अब तक 8 बार जीत चुका है, जो एक रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इस बार भी खिताब जीतकर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी। चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी में विविधता पर जोर दिया है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी।

ये भी पढ़िये-

KHALID JAMIL
KHALID JAMIL

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने खालिद जमील, बतौर कोच रिकॉर्ड रहा है शानदार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.