/ Aug 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM KISAN SAMMAN NIDHI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से देशभर के 09 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का डिजिटल हस्तांतरण किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 किसान परिवारों को भी 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गढ़ीकैंट से इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया। उन्होंने बताया उत्तराखण्ड के किसानों को योजना के माध्यम से करीब 3300 करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2014 के बाद से देश में किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के साथ किसानों को फसलों का उचित दाम मिल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये प्राकृतिक आपदा, रोग और कीटों से नुकसान का मुआवजा सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दे रही है। कृषि उपकरणों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। सिंचाई के लिए नहरों का पानी मुफ्त कर दिया गया है। पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
साथ ही गेहूं और गन्ना खरीद पर क्रमशः 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और मूल्य वृद्धि दी जा रही है। राज्य में सेब, कीवी, ड्रैगन फ्रूट और मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए नई नीतियाँ लागू की गई हैं, जिनमें 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। उत्तराखण्ड को नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में पहला स्थान मिला है और बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड को मिलेट सेक्टर में “सर्वश्रेष्ठ प्रदेश” का पुरस्कार मिला। मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती और बीमा योजनाओं के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए भी राज्य को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
नैनीताल के ग्राम सुनकिया के किसान हर्ष सिंह डंगवाल को “जैविक इंडिया अवार्ड” मिला, जबकि उत्तरकाशी को लाल धान उत्पादन के लिए “एक जिला-एक उत्पाद” श्रेणी में दूसरा स्थान मिला। पीएम फसल बीमा योजना में हरिद्वार और टिहरी ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, सचिव एस.एन. पाण्डेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान सहित प्रदेशभर से आए किसान उपस्थित रहे।
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, वाराणसी से पीएम मोदी ने किया DBT
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.