/ Jul 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KEDARNATH YATRA 2025: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण एक बार फिर प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को प्रभावित किया है। केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग पर मुनकटिया के पास पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे पैदल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस वजह से केदारनाथ धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की आवाजाही ठप हो गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्ग के साफ होने तक यात्रा को पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ने जानकारी दी कि गौरीकुंड क्षेत्र में अचानक हुए भूस्खलन से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है और स्थिति सामान्य होने तक कोई भी यात्री केदारनाथ की ओर नहीं जा सकेगा। घटना के तुरंत बाद, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की जानकारी लेने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। तब तक श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ठहरने का आग्रह किया गया है।
कारगिल विजय दिवस 2025, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं, देशभर में शहीदों को नमन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.