/ Jul 21, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं, खराब मौसम या आपदा की स्थिति में होगा पुनर्मतदान

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION: राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतदान तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग ने दो टूक कहा है कि पंचायत चुनाव दो चरणों में पहले से निर्धारित तिथियों 24 जुलाई और 28 जुलाई 2025 को ही संपन्न होंगे। हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ माध्यमों से मतदान की तिथियों में बदलाव को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थीं, जिसे लेकर आयोग ने स्थिति साफ की है।

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION:खराब मौसम या आपदा की स्थिति में होगा पुनर्मतदान

आयोग ने 20 जुलाई को जारी अपने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि यह पत्र सिर्फ आपातकालीन परिस्थितियों में संभावित पुनर्मतदान की व्यवस्था से संबंधित है, न कि नियमित मतदान की तिथियों में किसी प्रकार के परिवर्तन से। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि यदि किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 24 जुलाई को किसी कारणवश मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार, अगर 28 जुलाई के मतदान के दिन किसी जगह चुनाव न हो सके, तो वहां 30 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान आयोजित होगा।

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION

पुनर्मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 जुलाई 2025 को ही मतगणना होगी और यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित रहेगा। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान तिथियों को लेकर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें। चुनाव कार्यक्रम तय है और उसी के अनुसार पंचायत चुनाव संपन्न होंगे।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025

उत्तराखंड पंचायत चुनाव मतदान के लिए आयोग की तैयारी तेज, 54 वरिष्ठ अधिकारी प्रेक्षक के रूप में नियुक्त

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.