/ Jan 12, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, यहाँ स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद

UTTARAKHAND RAIN ALERT: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के छह जिलों—देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर—में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में 60 से 100 मिमी तक बारिश हो सकती है, साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

UTTARAKHAND RAIN ALERT
UTTARAKHAND RAIN ALERT

UTTARAKHAND RAIN ALERT: देहरादून और पौड़ी जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद

इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए देहरादून और पौड़ी जिलों में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र सोमवार को बंद रहेंगे।

UTTARAKHAND RAIN ALERT
UTTARAKHAND RAIN ALERT

रविवार रात से ही देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लैंसडाउन में 116 मिमी, चौखुटिया में 92.5 मिमी और हल्द्वानी में 69.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई है और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आम नागरिकों को भी गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

UTTARAKHAND RAIN ALERT
UTTARAKHAND RAIN ALERT

भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। यमुनोत्री हाईवे सहित प्रदेश की 39 सड़कें बारिश और मलबा आने के कारण बंद हो गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्रशासन द्वारा सड़कें खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण दिक्कतें आ रही हैं। मौसम विभाग ने 22 जुलाई को भी देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की वेबसाइट से ताजा जानकारी लेते रहें और सतर्क रहें।

ये भी पढिए- 

UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL
UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL

उत्तराखंड निवेश उत्सव, अमित शाह रहे मुख्य अतिथि, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.