/ May 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND COVID ALERT: देशभर में कोविड-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सोमवार को विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ कोविड-19 प्रबंधन को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें और किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह एक्टिव और दुरुस्त रहनी चाहिए।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह समय घबराने का नहीं, बल्कि पूरी सतर्कता बरतने का है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य के हर अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी संसाधन पूरी मात्रा में उपलब्ध हों। इसमें आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था, प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बाइपैप मशीन, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।
डॉ. कुमार ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।। IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) के तहत गठित रैपिड रिस्पांस टीमों को किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, कोविड लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। जो भी नमूने कोविड पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा, ताकि वायरस के नए वैरिएंट की पहचान की जा सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में चिकित्सा महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंह, देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, दून मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. आर.एस. बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने राज्य में कोविड प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी दी और स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों को तत्काल लागू करने का भरोसा दिलाया।
सीएम धामी ने किया मालन पुल समेत सात परियोजनाओं का लोकार्पण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.