/ May 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। अब तक लीग स्टेज के 54 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ 16 मैच बाकी हैं। इस सीज़न में अभी तक सिर्फ दो टीमें—राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स—ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं। बाकी की आठ टीमें अब भी टॉप-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। चेन्नई ने अब तक 11 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज की हैं और राजस्थान 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत सकी है। दोनों का सफर अब समाप्त हो चुका है।
अब तक किसी भी टीम ने आधिकारिक रूप से क्वालिफाई नहीं किया है और सिर्फ दो टीमें ही बाहर हुई हैं। प्लेऑफ की दौड़ बेहद रोमांचक बन गई है जहां हर मैच अब निर्णायक होता जा रहा है। कुछ टीमों के लिए एक जीत प्लेऑफ का रास्ता खोल सकती है तो वहीं एक हार उनके पूरे अभियान पर पानी फेर सकती है। विराट कोहली इस सीजन के अब तक के टॉप रन स्कोरर बन चुके हैं। कोहली के नाम 505 रन हैं जबकि सुदर्शन के 504 रन हैं। वहीं गेंदबाजी में गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे हैं। उन्होंने 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद RCB के जोश हेजलवुड के 18 विकेट हैं।
रविवार को खेले गए मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को बेहद करीबी मुकाबले में हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। केकेआर के 11 मैचों में 5 जीत और 1 बेनतीजा मुकाबले के साथ 11 अंक हो गए हैं। अब टीम को अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। एक भी हार हुई तो टीम को अन्य नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 37 रन से हराया। पंजाब अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे बचे हुए तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
राजस्थान की यह 12 मैचों में 9वीं हार थी। टीम सिर्फ 3 जीत के साथ 6 अंकों पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, आखिरी मुकाबले में वे किसी अन्य टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दे सकते हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स की यह 11 मैचों में छठी हार थी और अब उनके सिर्फ 10 अंक हैं। टीम 7वें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए सभी तीनों मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा टीम को अपना नेट रनरेट भी सुधारना होगा।
आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। हैदराबाद 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंक पर है। यदि SRH आज हारता है तो वह भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा। टीम को बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे और नेट रनरेट भी बेहतर रखना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक हैं। दिल्ली फिलहाल पांचवें स्थान पर है। अगर दिल्ली आज का मैच जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और टीम खुद को टॉप-4 की दौड़ में बनाए रखेगी। हार की स्थिति में टीम को बचे हुए सभी तीनों मुकाबले जीतने ही होंगे।
IPL 2025 में अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे मजबूत स्थिति में है। टीम के 11 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हो चुके हैं और उनका नेट रनरेट भी पॉजिटिव है। अब उन्हें अपने तीन बचे हुए मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है। गुजरात टाइटंस ने अब तक 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक बनाए हैं और उनका नेट रनरेट भी बहुत अच्छा है। उनके चार मुकाबले बचे हैं, जिसमें से दो घरेलू मैदान पर हैं। यदि गुजरात दो मैच और जीतता है तो उसकी प्लेऑफ की स्थिति भी लगभग पक्की हो जाएगी।
मुंबई इंडियंस ने लगातार छह मैच जीतकर वापसी की है। टीम के 11 मैचों में 7 जीत और 14 अंक हैं। मुंबई का नेट रनरेट इस समय सभी टीमों में सबसे अच्छा है। टीम के तीन मुकाबले गुजरात, पंजाब और दिल्ली से बचे हैं और अगर वो सभी जीतते हैं तो टॉप-2 में भी पहुंच सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अब तक 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत हैं। उनके बाकी चार मुकाबलों में सभी जीतने के अलावा रनरेट को भी बेहतर बनाना होगा। एक भी हार हुई तो SRH का सफर समाप्त हो जाएगा।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में खेलेंगे, CSK ने किया टीम में शामिल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.