/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAJ AND UDDHAV THACKERAY: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे परिवार चर्चा में है। 19 साल पहले अलग हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच अब फिर से साथ आने की संभावना दिखाई दे रही है। 19 अप्रैल 2025 को दोनों नेताओं ने अपने-अपने बयानों में साथ काम करने के संकेत दिए, जिससे राज्य की राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है। एक तरफ राज ठाकरे ने कहा कि वे उद्धव के साथ मराठी अस्मिता के लिए एकजुट होने को तैयार हैं, तो वहीं उद्धव ने इसे सशर्त समर्थन देने की बात कही।
राज ठाकरे ने फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और मराठी मानुष के लिए उनके और उद्धव ठाकरे के बीच के झगड़े बहुत छोटे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा उद्देश्य हो तो एक साथ आना कोई मुश्किल बात नहीं है। राज ने यह भी सुझाव दिया कि महाराष्ट्र के सभी मराठी नेताओं को एक मंच पर आकर एक नई पार्टी बनानी चाहिए जो केवल मराठी अस्मिता के लिए काम करे।
वहीं भारतीय कामगार सेना की 57वीं वार्षिक बैठक में उद्धव ठाकरे ने भी राज के इस बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मराठी लोगों को एक साथ आना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो वे इसके लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात ले जाने की बात उठाई थी, तब किसी ने समर्थन नहीं किया। अगर तब विरोध हुआ होता तो आज महाराष्ट्र में ऐसी सरकार नहीं होती जो राज्य के हितों को नुकसान पहुंचा रही है।
हाल के महीनों में उद्धव और राज ठाकरे के बीच मुलाकातें भी हुई हैं, जिससे इन अटकलों को बल मिला है कि दोनों नेता एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। 24 फरवरी 2025 को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक शादी समारोह में दोनों नेता एक-दूसरे से मिले। इस मौके पर उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने राज ठाकरे का खास स्वागत किया। इससे पहले 2023 में राज ठाकरे की बहन जयवंती के बेटे की सगाई में भी दोनों भाई साथ नजर आए थे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए दोनों नेता मराठी वोटों को एकजुट करना चाहते हैं।
सीएम धामी ने किया फायर फाइटर्स का सम्मान, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.