/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, देहरादून के युवक की मौत

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT: उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में देहरादून के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार सुबह टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गरुड़ चट्टी पुल के पास हुआ, जब पर्यटकों से भरी एक राफ्ट अचानक गंगा नदी में पलट गई। राफ्ट में सवार सभी लोग नदी में गिर पड़े, जिनमें से देहरादून पटेल नगर निवासी 28 वर्षीय सागर नेगी की डूबने से मौत हो गई।

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT
RISHIKESH RAFTING ACCIDENT

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान एक युवक गंगा में गिरता है और लहरों के साथ बहता चला जाता है। राफ्ट में मौजूद गाइड उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT
RISHIKESH RAFTING ACCIDENT

सागर अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी पहुंचा था, जहां से राफ्टिंग की शुरुआत हुई। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, नदी की तेज धारा में संतुलन बिगड़ने से राफ्ट पलट गई। सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। राफ्ट में मौजूद गाइड और अन्य लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक-एक कर सबको दोबारा राफ्ट पर चढ़ाया। सागर को भी किसी तरह राफ्ट पर लाया गया लेकिन वह तब तक बेहोश हो चुका था।

RISHIKESH RAFTING ACCIDENT
RISHIKESH RAFTING ACCIDENT

बेहोशी की हालत में सागर को गंगा किनारे से सड़क तक लाकर एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि गंगा का पानी शरीर में अधिक मात्रा में चले जाने से सागर की मौत हुई है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड में मौसम के बदले तेवर, 3 दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.