/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PAKISTAN ARMY CHIEF SPEECH: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का 16 अप्रैल 2025 को इस्लामाबाद में दिए गए भाषण ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सम्मेलन में उन्होंने हिंदू समुदाय और भारत को लेकर कई ऐसे बयान दिए, जिन पर देश और विदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण “कलमे की बुनियाद” पर हुआ है और पाकिस्तानी लोग धर्म, संस्कृति, सोच और महत्वाकांक्षाओं के मामले में हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं। जनरल मुनीर के इस बयान को भारत और दुनियाभर में भड़काऊ माना जा रहा है।
जनरल मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की कहानी देश के बच्चों को सुनाना बेहद जरूरी है ताकि वे अपनी पहचान न भूलें। उन्होंने 1947 के भारत विभाजन का जिक्र करते हुए दो-राष्ट्र सिद्धांत को सही ठहराया और कहा कि यही पाकिस्तान की नींव है। उन्होंने बलूचिस्तान में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं का भी जिक्र किया। जनरल मुनीर ने 11 मार्च 2025 को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले का उदाहरण दिया जिसमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने 64 लोगों की जान ले ली थी। उन्होंने कहा कि हम इन आतंकियों को करारा जवाब देंगे और उनकी दस पीढ़ियां भी पाकिस्तान या बलूचिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस भाषण में की गई बातें भारत और वैश्विक समुदाय को उकसाने वाली हैं। भारत में इस बयान पर जमकर प्रतिक्रिया आई है। कई समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे ‘जहर उगलने वाला’ भाषण करार दिया है। पाकिस्तान के भीतर भी इस भाषण की आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के बयान पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि सेना प्रमुख को केवल देश की सुरक्षा और रणनीतिक मामलों तक सीमित रहना चाहिए, न कि धार्मिक या राजनीतिक विवादों में बोलना चाहिए।
बता दें कि जनरल असीम मुनीर नवंबर 2022 से पाकिस्तान के सेना प्रमुख हैं। इससे पहले वह देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक रह चुके हैं। उनकी सेना प्रमुख पद पर नियुक्ति को लेकर उस समय के प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच भारी तनाव हुआ था। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने डिजिटल आतंकवाद, स्वतंत्र अभिव्यक्ति और धार्मिक पहचान जैसे कई मुद्दों पर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट, ED के दफ्तरों में कांग्रेस का जोरदार विरोध
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.