/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TMKOC: भारत के सबसे मशहूर और लंबे समय से चल रहे कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से जुड़े विवादों पर अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले कुछ सालों में शो के कई कलाकारों ने मानसिक उत्पीड़न, बकाया भुगतान न करने और सेट पर अनुचित व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन सभी आरोपों और विवादों पर असित मोदी ने खुलकर अपनी बात रखी है।
एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि उन्हें इन आरोपों से तकलीफ जरूर हुई, लेकिन उन्होंने किसी के भी खिलाफ अपने मन में कोई गुस्सा नहीं रखा। उन्होंने कहा, “मुझे उन कलाकारों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बुरा तो लगा, लेकिन मैंने उन्हें माफ कर दिया। अगर मेरे दिल में गुस्सा होगा, तो मैं खुद भी खुश नहीं रह पाऊंगा और न ही लोगों को हंसा पाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि शो की सफलता अकेले उनकी नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है और सभी कलाकारों की इसमें अहम भूमिका रही है।
पिछले कुछ वर्षों में शो छोड़ने वाले कई कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मार्च 2023 में असित मोदी, कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। अभिनेता शैलेश लोढ़ा, जो शो में ‘तारक मेहता’ की भूमिका में थे, उन्होंने 2022 में शो छोड़ते हुए कहा था कि उनके साथ असभ्य व्यवहार हुआ और उनके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका विवाद पैसे को लेकर नहीं बल्कि सम्मान को लेकर था।
अभिनेत्री पलक सिधवानी, जो हाल ही में शो से बाहर हुई हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा और उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर उन्हें धमकाया गया और इस वजह से उन्हें पैनिक अटैक तक आया। अभिनेता गुरुचरण सिंह ने दावा किया कि 2012 में उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के शो से हटा दिया गया और उनका भुगतान रोक दिया गया। वहीं, नेहा मेहता ने 2020 में शो छोड़ते हुए कहा था कि उनका बकाया नहीं दिया गया और सेट पर अनुशासन की कमी थी।
इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए असित मोदी ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस कलाकारों को परिवार की तरह मानता है और अगर कोई कलाकार अपना काम समय पर पूरा करता है, तो उसे छुट्टी भी दी जाती है। उन्होंने भुगतान से जुड़े सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि शो के साथ 16 सालों से जुड़े कई कलाकारों को कभी कोई समस्या नहीं हुई। अगर किसी को कोई दिक्कत थी तो वे सीधे बात कर सकते थे। असित मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें इन सब विवादों से व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा, लेकिन उन्होंने इसे जीवन का एक हिस्सा मान लिया है। उन्होंने कहा, “कुछ डिब्बे कभी-कभी पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहती है।”
दयाबेन की वापसी को लेकर असित मोदी ने कहा कि दर्शकों की तरह वे भी मानते हैं कि दिशा वकानी के जाने के बाद शो में एक खालीपन आ गया है। उन्होंने यह भी वादा किया कि जल्द ही नई दयाबेन को कास्ट किया जाएगा ताकि दर्शकों को फिर से वही मज़ा मिल सके। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी। यह शो भारत का सबसे लंबा चलने वाला डेली सीरियल बन चुका है और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। यह शो मुंबई की गोकुलधाम सोसाइटी की कहानियों पर आधारित है, जिसे “मिनी इंडिया” कहा जाता है।
नानी की ‘हिट: द थर्ड केस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन थियेटर्स में होगी फिल्म रिलीज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.